#JaunpurLive : सीडीओ ने लापरवाह ब्लॉक अकाउंट मैनेजर का रोका वेतन



 जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एएनएम को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह को दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में दिव्यांग बच्चों का इलाज कराए जाने हेतु जनपद स्तर पर स्क्रीनिंग किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे स्क्रीनिंग के उपरांत उनका समुचित इलाज कराया जा सके। उन्होंने निर्देश किया कि जिन भी ब्लॉक अकाउंट मैनेजर द्वारा कार्य करने में शिथिलता बरती जा रही है उनका वेतन रोक दिया जाए। जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं को प्रेरणा कैंटीन से शत-प्रतिशत लाभार्थियों को भोजन देने के निर्देश दिए। महाराजगंज में ब्लॉक लेवल निरीक्षण कम पाए जाने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अन्य कार्मिकों को संबद्ध कर उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534