सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के भगरी गांव में बुधवार की रात को सई नदी के किनारे स्थित एक आश्रम के 4 मड़हे सन्दिग्ध परिस्थितियों में जल गये। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में सई नदी के समीप एक मन्दिर है। कीनाराम आश्रम बनारस के एक सन्त सियाराम जी महाराज कुछ माह पूर्व गांव में आये।गांव के लोगों से मिलकर उन्होंने वहां पर कुछ मडहे डाले। उसके बाद धीरे—धीरे अब वहां एक दो तल का एक भवन लगभग बन चुका है। सन्त सियाराम सप्ताह में एक बार यहां आते हैं। बताया जाता है कि गांव के कुछ लोग आश्रम की जमीन को लेकर विवाद करते रहे। होली के दिन किसी बात को लेकर आश्रम पर अधिकांश समय रहने वाले एक युवक को कुछ लोगों ने गाली गलौज भी दिया था। उस मामले में थाने पर पहुंचकर दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया था। बुधवार को आश्रम पर कोई नहीं था। रात में अचानक मड़हे जलने लगे। लोगों के पहुंचने तक मड़हे जलकर राख हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर सत्यता का पता लगाने में जुट गयी है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आश्रम के जमीन के मड़हे को लेकर कोई बड़ा विवाद नहीं था। कोई अराजक तत्व या किसी ने साजिशन मड़हे में आग लगा दिया। बहुत जल्द ही सत्यता का पता लग जायेगा। दोषी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News