डा. पालीवाल ने पशुओं के संतुलित पोषण की दी जानकारी
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डा आलोक सिंह पालीवाल ने बेजुबान गोवंश की शल्य चिकित्सा कर उसे जीवनदान दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी बीरबल सिंह का साहीवाल प्रजाति का 8 महीने का बछड़ा प्रोलैप्स रोग से पीड़ित था। शुरूआती दौर में इधर—उधर के इलाज से दौड़ भाग करने के बाद पशुपालक गुरुवार को उक्त चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल के पास ले गये जहां आपरेशन कर उसका उपचार किया गया। आपरेशन की सफलता पर पशुपालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया। डा. पालीवाल ने बताया कि यह नर मादा दोनों प्रकार के पशुओं में असंतुलित पोषण के कारण होने वाली बीमारी है। समय रहते उपचार न होने पर पशुओं की मौत भी हो सकती है। पशुपालकों को पशुओं के समुचित पोषण पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News