Adsense

#JaunpurLive : धूमधाम से मनाया गया प्राथमिक विद्यालय मलाहक का वार्षिकोत्सव

 

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सोंधी विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मलहज का वार्षिकोत्सव समारोह छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम और विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। बालक एवं मच्छर नाटक का छात्रों ने शिक्षाप्रद उद्देश्य लिए हुए मनमोहक मंचन किया।
बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, आगंतुकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के अभाव में देश और समाज का चौमुखी विकास असंभव है। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हमारा देश उन्नति के शिखर पर पहुंच सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. रत्नेश सिंह ने गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करके बच्चों का भविष्य उज्जवल किया जा रहा है। छात्रों की भारी तादाद यह साबित कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्र में अभाव के चलते शिक्षा के स्तर को शिक्षकों और विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. रत्नेश सिंह ने गिरने नहीं दिया।
कार्यक्रम के क्रम में सरस्वती वंदना अन्नू, अंजू, चंदनी, उमा, चंदनीय, स्वागत गीत में आर्या, सिंपल, महिमा, नेहा, पापा मेरे पापा आंगनबाड़ी के बच्चे, स्कूल चले हम कक्षा एक छात्र छात्रा, ओरि चिरइया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उजाला, स्नेहा, पायल, श्रेया, पायल, श्रेजल, सिवांगी, कव्वाली कितना मुश्किल है इनको समझना कक्षा 3 की छात्र छात्रा, कवि सम्मेलन अन्नू, चांदनी, अमन, शिवम, शिवम, अनीष, राज , कजरी नैंसी, चांदनी,आर्या, महिमा, सिंपल, नंदिनी आदि ने अपने कार्यक्रम में अभिनय कर सभी का मन मोह लिया।
ग्राम प्रधान आशा देवी ने छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति करने के लिए  विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रत्नेश सिंह सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए जमकर तारीफ की। साथ ही हर संभव मदद करने के लिए पूर्ण रूप से आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि छात्र हित के लिए उनके स्तर से जो भी सहयोग संभव होगा, जरूर करेंगे। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक डॉ अभिषेक सिंह व संचालन रविंद्र यादव ने किया।
समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के सहायक अध्यापक सरोज कुमार, ज्योत्सना यादव, अल्पना भारती, तारा रानी, रिंकी यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ डॉ अरविंद प्रकाश सिंह, महामंत्री अखिलेश चंद्र मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, गुफरान अहमद, नेनचंद, राम श्रृंगार यादव, वीरेंद्र यादव, योगेश अस्थाना, शैलेंद्र यादव, अभिषेक सिन्हा, श्रीकांत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments