प्रणव स्कूल में छात्र—छात्राओं को किया गया सम्मानित
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रणवम स्कूल में छात्र विज्ञान विषय में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में 9 प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 8 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश शुक्ल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजानगंज ने सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने बताया कि विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि यह मानवता का प्रतीक है। विज्ञान से ही हमें इस विशाल ब्रम्हांड के रहस्यों के बारे में पता चलता है। उन्होंने बताया कि विज्ञान ने मानव जीवन पर काफी उपकार किया है, इसलिए सभी को विज्ञान विषय का अध्ययन करना चाहिए।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान मुख्य अतिथि को विद्यालय प्रबंधक प्रमोद सिंह ने अपने विद्यालय परिवार के साथ मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैल्जा प्रमोद सिंह व संचालन विजय शंकर दुबे ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकों सहित अन्य क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News