मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नयपुरा के प्रांगण में शिक्षक संघ का गठन एवं सम्मान समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता चंदा देवी एवं संचालन शिक्षक संघ अध्यक्ष रामदुलार यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मुफ्तीगंज कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया जिसमें संयोजक रहे ओंकार नाथ यादव, अध्यक्ष राधेश्याम, राम नारायण यादव, रचना मौर्य, उपाध्यक्ष अखिलेश सरोज, मंत्री राजेंद्र यादव, सुरेश कुमार, राज बहादुर यादव, संयुक्त मंत्री रघुराज यादव, कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद पाल, लेखाकार प्रकाश चंद, आय व्यय निरीक्षक चुने गये।
बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक विभागीय सेवा से मुक्त होता है लेकिन सामाजिक दायित्व से कभी निवृत्ति नहीं होता है। सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षक समाज और संगठन का मार्गदर्शन करते रहे। सेवानिवृत हो रहे शिक्षक उदय नारायण यादव को विद्यालय परिवार तथा ब्लॉक के शिक्षकों की तरफ से उपहार, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, धार्मिक पुस्तकें आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रवीद्र बहादुर सिंह, आनंद यादव, जयसिंह यादव, शशिकांत यादव, रीना सिंह, बिन्नी शर्मा, मिथिलेश, देवमणि यादव, सतीश पाठक, अनिल सिंह, अनिल यादव, धीरेंद्र यादव, ओम प्रकाश, वीरेंद्र यादव, संदीप सिंह, केडी वर्मा, मोहम्मद फारूख, सुभाष, सरोज कुमार सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News