Adsense

#JaunpurLive : इमाम—ए—जमाना वेलफेयर ट्रस्ट ने रमजान किट देकर मनायी रमजान की खुशी

 


जौनपुर। इमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने रमज़ान पर संस्था की तरफ़ से पुरानी बाज़ार स्थित नवाब मंज़िल परिसर में आयोजित समारोह में ज़रूरतमंदों को रमज़ान किट देकर समाज में आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर श्री ज़ैदी ने कहा कि समाजसेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है। यह बात नवाब मंज़िल परिसर में असहाय लोगों को राशन सामग्रियां देने के उपरांत जावेद ज़ैदी ने फोन पर कही। वहीं कबीर ज़ैदी ने बताया कि सैय्यद जावेद ज़ैदी संस्थापक पिछले एक दशक से ज़रूरतमंदो की सेवा संस्था के माध्यम से कर रहे हैं। देशवासियों से उनका प्रेम सराहनीय है। पिछले कई वर्षों से वह विदेश में रहकर भी समाज कल्याण का कार्य कर रह है। ये अपने आप में बहुत ही अद्भुत है।
मौलाना अज़ीम अब्बास ने कहा कि जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ समाजसेवा बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए होनी चाहिए। सैय्यद लाडले ज़ैदी आसिफ रिज़वी, अनिल मिर्ज़ा ने संस्था के कार्य की सराहना किया। वहीं सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने समाज में शांति स्थापित रहे, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर सैय्यद शकील, इमरान ज़ैदी, सैय्यद नौशाद अली, शम्सी आज़ाद, सैय्यद निसार हुसैन रिज़वी, परवेज़ ज़ैदी, सैय्यद शहबाज़, सैय्यद जहांगीर, रविश हसन नजफ़ी, आग़ा अहद आदि उपस्थित रहे। अन्त में जावेद ज़ैदी ने सभी देशवासियों से आह्वान किया कि नफ़रत भुलाकर सिर्फ़ प्रेम से जीना और मानव जीवन की रक्षा करना ही हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments