Adsense

#JaunpurLive : कई मामलों का निस्तारण सुलह—समझौते से हुआ

 जौनपुर। जनपद न्यायालय के जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देख—रेख में मध्यस्थ अधिकारी डा. दिलीप सिंह ने मुकदमा संख्या 216 सन् 2023 प्रदीप बनाम सुमन एवं मुकदमा संख्या 369 सन् 2023 स्टेट बनाम विकास पांडेय और मुकदमा संख्या 2923 नीलम प्रति विनोद एवं मुकदमा संख्या 351 सन् 2022 स्टेट प्रति रोशन सिंह सहित अन्य का सुलह समझौता द्वारा निस्तारित कर दिया गया। इस अवसर पर समस्त मध्यस्थगण, कर्मचारीगण, उदय पक्ष के विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments