मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के चंडिका धाम मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अप्रैल दिन मंगलवार को चैत्र अष्टमी के दिन सायंकाल मेला एवं बिरहा के महामुकाबला होगा। बता दें कि चैत्र अष्टमी के उपलक्ष में हर वर्ष मड़ियाहूं नगर के चंडिका धाम पर मेला और बिरहा मुकाबला का आयोजन होता रहा है। इस बार मंगलवार को विराट बिरहा महा मुकाबला में महिला गायिका उजाला यादव (आजमगढ़) व लालचंद यादव (जौनपुर) के बीच टक्कर होना है। कार्यक्रम संयोजक रमेश निगम, पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव, सुरेश मोदनवाल (बबलू), मनोज केशरी, शैलेश पांडेय, तिलकधारी केशरी, बंशीलाल केशरी आदि के सहयोग से कार्यक्रम होगा। आयोजक मंडल ने आह्वान किया कि चंडिका धाम मंदिर पर पहुंचकर विरहा मुकाबला का आनन्द उठायें
0 Comments