धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-केराकत मार्ग पर धर्मापुर बहोरा के पूरा के पास एक बाइक सवार को एक कार ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद आजमगढ़ निवासी पुष्पेंद्र कुमार रविवार को दोपहर में 3 बजे अपनी बाइक से जौनपुर-केराकत मार्ग से शहर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बहोरा के पूरा के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की कार ने उसे सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार पुष्पेंद्र कुमार (32) निवासी लालगंज आजमगढ़ सड़क पर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने दौड़कर उसे 108 एंबुलेंस से इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। बाइक सवार पुष्पेंद्र का सिर फट गया था। वहीं टक्कर मारने के बाद उक्त अज्ञात कार मौके से फरार हो गया।
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है। यदि घायल युवक द्वारा तहरीर दी जाती है तो अज्ञात कार चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments