#JaunpurLive : ब्लाकस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन



सिद्दीकपुर, जौनपुर। निपुण भारत मिशन, विद्यालय प्रबंध समिति एवं आपरेशन कायाकल्प के सम्बन्ध में ब्लाक स्तर पर नोडल अध्यापक/प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष के सदस्यों की ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र करंजाकला के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण यादव एवं मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत करंजाकला ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों एवं समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में बताया। एआरपी संदीप चौधरी ने विद्यालय प्रबंध समिति के प्रभाव तथा सक्रियता पर विस्तार से चर्चा किया। एआरपी मनोज सिंह ने आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, 19 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्तीकरण ग्राम पंचायत के माध्यम से कराये जाने की कार्ययोजना पर बताया। एआरपी संदीप चौधरी ने शारदा योजना के अंतर्गत आउट आफ स्कूल बच्चों के विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव पर बल दिया। एआरपी सतीश मौर्य, जगदीश यादव, अच्छे लाल चौधरी ने डीबीटी के माध्यम से यूनिफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि का सीधे अभिभावकों के खाते में प्रेषण तथा जगदीश यादव ने निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य ऐप आदि विषयों पर प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी/जन प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की। इस दौरान दिनेश मौर्य, अतुल सिंह, बबीता सिंह, सहित अन्य शिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वाहिद अहमद सहायक लेखाकार करंजाकला दिनेश मौर्या ने किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534