सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड पर मेहरावां रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर युवक का शव मिलने पर हड़कंप मच गया जिसकी सूचना लगते ही आस—पास के लोग पहुंच गए और युवक की पहचान राजेपुर गांव निवासी दिनेश गौतम 30 वर्ष के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी दिनेश गौतम मंगलवार शाम को घर से अचानक गायब हो गया। परिजनों ने रात में काफी देर तक खोजबीन करते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला। बुधवार को सुबह मेहरावां स्टेशन के दक्षिणी तरफ आउटर सिग्नल के बाहर एक युवक का रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना पर पहुंचे जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
आस—पास के लोगों ने उसकी पहचान राजेपुर गांव निवासी स्व0 शंकर गौतम के पुत्र दिनेश गौतम 30 वर्ष के रूप में हुई। सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की माता विद्या देवी पत्नी रीना भारती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। माता पुत्र के वियोग में बेहोश हो जाए रही है और गांव में मातम छाया हुआ है। मृत दिनेश गौतम 4 भाई दो बहन में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई गुडडू गौतम, कहीं बाहर रहकर नौकरी करते हैं। दूसरे नंबर पर दिनेश गौतम घर पर रहते थे। उनके दोनों छोटे भाई बिन्दे और मुकेश की भी 10 वर्ष पहले मेंहरावां स्टेशन के पास ट्रेन से कट कर जान जा चुकी है। तीसरे भाई दिनेश की भी ट्रेन से कटकर जान चली जाने से माता विद्या देवी के करुण-कन्द्रह से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के दो बच्चे रियांश 5 वर्ष एवं रिया 4 वर्ष हैं। घटना को लेकर वहां पर लोग कुछ भी कहने को हिम्मत नहीं जुटा कर रहे हैं। एक ही परिवार के 3 लोगों की ट्रेन से मृत्यु हो जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News