#JaunpurLive : डीएम ने मड़ियाहूं सीएचसी पर की छापेमारी, कराया आई टेस्ट



भौतिक स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर लगाई फटकार
तहसील में गंदगी देख अफसरों पर भड़के जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान भवन की भौतिक स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गई, जिस पर सीएमओ को जिम्मेदारी तय किये जाने के लिए कहा गया। डीएम ने भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने अपनी आखों की जांच भी करवायी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित डायग्नोस्टिक सेन्टर पर अप्रशिक्षित कर्मचारी कार्य करते पाये गये, जिस पर तत्काल रूप से डायग्नोस्टिक सेन्टर को सील करने और उपजिलाधिकारी एवं नोडल एसीएमओ को संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा तहसील मड़ियाहू्ं का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने खतौनी कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि खतौनी निकलवाने वाले व्यक्तियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। तहसील में गंदगी पाए जाने पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। आपूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने फाइलों को सुनियोजित तरीके से रखने और नियमित रूप से अपडेट करने के भी निर्देश दिये। रजिस्ट्री कार्यालय में जाकर फाइलों को देखा और तहसील परिसर में पुराने भवन को निष्प्रयोज्य करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534