दो माह पहले का मामला, थाना परिसर में ही भिड़ गए थे दोनों पक्ष
खुटहन जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में बीते 19 जनवरी को दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट के मामले में दर्ज हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के मुकदमे में आरोपित बनाए गए शिक्षक को सोमवार की रात पुलिस ने पोटरियां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया। इसके पूर्व इसी मामले में जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह को भी पुलिस जेल पहुंचा चुकी है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बस्ती बंदगांन गांव निवासी अधिवक्ता पद्माकर उपाध्याय का आरोप था कि उसके और पड़ोसी दिनेश सिंह के बीच तालाब की भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा था। 19 जनवरी की शाम वह अपने तीन भाइयों के साथ कार में बैठ जौनपुर शहर से वापस घर आ रहा था। मल्हनी बाजार के पास रास्ते में पहले से घात लगाए स्कार्पियो वाहन में बैठे जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह विशाल सिंह दिनेश अरविंद और सत्यप्रकाश सिंह ने उसका पीछा कर लिया। बचाव के लिए वह अपना वाहन तेज भगाते हुए खुटहन थाने में गाड़ी सहित भीतर प्रवेश कर गये। तभी पीछे से स्कार्पियो सवार भी गाड़ी थाने के अंदर ले जाकर हाकी और डंडा से चारों को पीटकर घायल कर दिये। जिला पंचायत सदस्य के पक्ष ने आरोप लगाया था कि हम लोग खुद के बचाव के लिए थाने में भागे थे। जहां अगला पक्ष मारपीट करने लगा। मामले में घायल अधिवक्ता पद्माकर उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सहित पांच के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। घटना के दूसरे दिन सूबेदार सिंह और विशाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम आरोपित सत्यप्रकाश सिंह को पोटरियां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News