#JaunpurLive : ब्रेन हैमरेज से जीआरपी निरीक्षक की मौत

शाहगंज, जौनपुर। नगर के सेंट थॉमस रोड निवासी व मुगलसराय जीआरपी में तैनात निरीक्षक की गोरखपुर में ब्रेन हैमरेज से हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में निधन हो गया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुल्तानपुर जनपद के साड़ी जगदीशपुर निवासी 40 वर्षीय प्रवेश कुमार सिंह नगर के सेंट थॉमस रोड पर मकान बनाकर रहते हैं। वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर उप निरीक्षक पद पर तैनात हुए, वर्तमान समय में मुगलसराय जीआरपी में बतौर निरीक्षण तैनात रहे। बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए परिवार गोरखपुर में रहता था। पांच दिन पूर्व बेटी के जन्म पर प्रवेश सिंह गोरखपुर पहुंचे थे। जहां पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिवार के लोग निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दिमाग की गंभीर बीमारी और हालत नाजुक देख लखनऊ रेफर कर दिया। जहां जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी शिप्रा का बुरा हाल है। प्रवेश की मौत से बेटा सिद्धार्थ (10), बेटी दीक्षा (5) व नवजात बिटिया अनाथ हो गए। अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर किया गया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534