दर्जनों राहगीर गिरकर हो चुके हैं घायल
ग्रामीणों के शिकायत के बाद नहीं सुन रहे अधिकारी
खेतासराय जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जैगहा बाजार के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एक निर्माणधीन मकान के लिए 2 जनपदों को जोड़ने वाली सड़क के किनारे रखा गया मोरंग अब हादसे का कारण बन रहा है। जिससे अब तक दर्जनों राहगीर गिरकर घायल हो गए हैं। इस बात को ग्रामीणों ने मकान मालिक से बताया फिर भी कोई असर देखने को नहीं मिला। थकहार चुके ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत किया बावजूद इसके अधिकारी न तो सड़क से मोरंग हटवाया और न कोई कार्रवाई की जिससे आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है। सवाल उठता है कि क्या मकान निर्माण करा रहा मालिक रसूखदार है? जिसके आगे जिम्मेदार अधिकारी दो जनपदों को जोड़ने वाली सड़क से मोरंग नहीं हटवा पा रहे हैं? अब देखना है कि कब तक रहागीर इसके शिकार होते रहते हैं।
0 Comments