जौनपुर। नगर के बालिका शिक्षा सदन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन के सहायक अध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव अपने पद से अवकाश प्राप्त हो गये। इसी को लेकर विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ जहां उपस्थित समस्त विद्यालय परिवार भावुक हो उठे। सभी ने कहा कि श्री यादव ने एक कुशल शिक्षक के रूप में अपना कार्य पूर्ण किया। हम उनके द्वारा किए गए कार्यों को भूल नहीं पाएंगे। विद्यालय प्रबंधक एसपी तिवारी ने कहा कि श्री यादव एक ईमानदार एवं सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी तथा कुशल अध्यापक थे। विद्यालय परिवार इनके द्वारा की गई सेवा को नहीं भूल पाएगा। इनका विद्यालय में जो योगदान है, वह कभी भूलने योग्य नहीं है। इनका व्यक्तित्व और कृतित्व अनुकरणीय है जिसका सबको अनुसरण करना चाहिए। सभी ने श्री यादव को पुष्प गुच्छ और उपहार भेंट किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्वेता पांडेय, सहायक अध्यापिका सुधा द्विवेदी, सहायक अध्यापक विनय पाठक, सहायक अध्यापिका मंजू द्विवेदी, लिपिक सत्येंद्र त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश तिवारी, इंद्र सरोज, निशा, रमेश कुमार, सत्यम सिंह, शिवांश तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।*
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News