Adsense

#JaunpurLive : डायट में कला, संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव मना



जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कला, संस्कृत एवं नवाचार महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम में 22 ब्लॉकों से माध्यमिक शिक्षा विभाग/प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय/कंपोजिट विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय/कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं तथा छात्रों ने अपनी कलाकृतियों का प्रस्तुतीकरण किया। साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, होली नृत्य, देशभक्ति गीत, समूह नृत्य आदि कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति हुई। इस मौके पर उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. शर्मा ने कहा कि कला प्रतिभा और आनंद की सहज अभिव्यक्ति है तथा कला को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया से जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है। अन्त में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन कला प्रवक्ता राजकुमार एवं अंग्रेजी प्रवक्ता मंजूलता यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर समस्त प्रवक्ता, ए.ए.ओ, समस्त एस.आर.जी, डी.सी, कर्मचारीगण, डी.एल.एड प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments