#JaunpurLive : 'इंडियाज टेकेड: विद्यार्थियों ने देखा चिप्स फॉर विकसित भारत' का लाइव

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' के अंर्तगत करीब 1.26 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमी कंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास बुधवार को किया। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत ये सुविधाएं गुजरात के धोलेरा, साणंद और असम के मोरीगांव में स्थापित की जाएंगी। इसका सजीव प्रसारण वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में किया गया।

प्रधानमंत्री की परिकल्पना भारत को सेमीकंडक्टर की डिजाइनविनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की हैजिससे देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिले। यह परियोजना धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन  गुजरात में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन सुविधा निर्माणअसम के मोरीगांव में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट सुविधा और गुजरात के साणंद में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट सुविधा के लिए आधारशिला रखी गई। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इन सुविधाओं के जरिए सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम दृढ़ होगा और भारत में इसकी जड़ें मजबूत हो जाएंगी। ये यूनिट्स सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में हजारों युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगी। इलेक्ट्रॉनिक्सटेलीकम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंहकुलसचिव महेंद्र कुमारवित्त अधिकारी संजय रायनिदेशक प्रो प्रमोद कुमार यादवप्रो देवराज सिंहप्रो मिथिलेश सिंहप्रो गिरिधर मिश्रडा प्रमोद कुमारडा नीरज अवस्थीडा धीरेंद्र चौधरी सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534