#JaunpurLive : प्राचार्य डा. संतोष के सेवानिवृत्त पर दी गयी विदाई


मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के मीरगंज बाजार में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्राचार्य डा. संतोष सिंह अपने पद से सेवानिवृत हुये जिसको लेकर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। बता दें कि वह 1985 में सर्वोदय इंटर कॉलेज में अध्यापक के रूप में चयनित हुए थे। 2013 में आयोग द्वारा प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति हुई। कुल ३९ वर्ष अध्यापक एवं प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहे। रविवार को विदाई समारोह सर्वोदय इंटर कॉलेज के अतिथि गृह में हुआ।

वक्ताओं ने डा. संतोष की अध्यापन एवं प्रधानाचार्य पद के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए सराहना किया। साथ ही राजनीतिक प्रवेश द्वार पर सुनहरे भविष्य की कामना किया। सर्वोदय इंटर कॉलेज मीरगंज के वर्तमान प्रधानाचार्य यशवंत लाल मौर्य ने कार्यभार संभाल लिया। यशवंत लाल मौर्य 18 फरवरी 2003 की अध्यापक पद पर नियुक्ति हुई थी। 1 फरवरी 2014 को प्रवक्ता पद पर नियुक्ति हुई और अब प्रधानाचार्य के पद पर विराजमान हुए। इस मौके पर डा. गिरजा शंकर तिवारी ने कहा कि डा. संतोष सर्वोदय के भविष्य थे और प्रबंधक के नाती भी थे जिसने विद्यालय को घर की तरह सजाया—संवारा और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया।

समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने कहा कि डॉ संतोष की आज विदाई नहीं हुई, बल्कि उन्हें जो थका देने वाली जिम्मेदारियां थीं, उन जिम्मेदारियां से डा. संतोष की जुदाई हुई है। सर्विस की तमाम झंझावातों से डा. संतोष की सब चिन्ताओं की विदाई हुई है। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान संग्राम सिंह एवं संचालन प्रवक्ता शिवकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान संग्राम सिंह, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गिरजाशंकर तिवारी, ठाकुर प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह एडवोकेट, डा. अरुण सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय, दयाशंकर पांडेय, वशिष्ठ जी, विनय सागर शुक्ला, नरेंद्र बहादुर सिंह, सूर्यमणि उपाध्याय, सत्य प्रकाश सिंह, शिव प्रताप सिंह, विजय शंकर उपाध्याय, विनोद पांडेय, इरशाद अख्तर, पत्रकार प्रदीप दुबे, जय प्रकाश उपाध्याय, संजय सिंह अध्यापक, रमेश सिंह, राजीव सिंह, डा. कुद्दूस, धीरज सिंह, अरुण चौरसिया, दानिस अंसारी, अली असगर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534