पराऊगंज, जौनपुर। सावधान! बाजार में टहल रहे हैं ठग माफिया। उक्त मामला जलालपुर क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत पराऊगंज बाजार की है जहां के फल व्यापारी अनिल यादव ने बताया कि रविवार की सुबह एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक दुकान पर आकर 21 टोकरी फल लेने की बात करते हैं। साथ ही 21000 कैश की मांग करते हैं और दुकान पर 21000 को ऑनलाइन पेमेंट करने की बात करते हैं। व्यापारी ने झांसा में आकर युवक को 21000 कैश दे दिया तभी एक युवक बोला कि 21 किलो मिठाई भी लेनी है। बाजार में सबसे बढ़िया मिठाई की दुकान कौन सी है। इस पर फल व्यापारी ने बाजार के एक दुकानदार के यहां उसे भेजा। वहां भी गया तो ठगने पहले मिठाई का मोल चाल किया और 21000 रुपए की कैश की मांग किया तथा ऑनलाइन पेमेंट की बात की। इस पर मिठाई व्यापारी को संदेह होता है। इतने में वह ठग वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। अच्छा इतना रहा कि फल व्यापारी के यहां पहले से ठग के साथ आया हुआ एक युवक बैठा हुआ था। वह कुछ समय बीत गया मगर लौटा नहीं। फल व्यापारी को संदेह हुआ और जब ठग वापस नहीं आया तो घटना की सूचना पराऊगंज पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र भाई पटेल को दी गयी। सूचना पाकर हे0कां. चन्दन एक युवक को हिरासत में लेकर चौकी पर गहन पूछताछ किये तो उसने अपना नाम सोहन सरोज महरूपपुर जलालपुर बताया और कहा कि आज सुबह में मेरे दुकान पर भी वह युवक आया और मुझसे बोला कि पूरे दिन का 500 मैं तुमको दूंगा। मेरे साथ चलो। बाजार से मिठाई एवं फल खरीदना है। मैं जलालपुर से उसके साथ आया। पुलिस ने और दविश दी तो युवक ने व्यापारी का 21000 वापस किया। पूरे घटना की सूचना बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना हो रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News