शाहगंज, जौनपुर। जिले के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने योजनाओं की जो शुरुआत की है, उसे और आगे ले जाना है। मौका मिला तो देश में जौनपुर के विकास को ऊंचाई पर ले जाने का काम होगा जिसे देखने के लिए लोग आएंगे। उक्त बातें शनिवार को नगर के पक्का पोखरा मार्ग पर स्थित आईटीआई स्कूल के निदेशक दिवाकर मिश्रा एवं प्रबंधक राजकुमार मिश्रा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने कही।
इसके पहले आरके हॉस्पिटल में श्री सिंह ने हनुमान जी के दर्शन कर प्रभु का आशीर्वाद लिया। सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। अंत में आरके हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. जेपी दुबे ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सिटी नर्सिंग होम के डायरेक्टर तारिक बदरुद्दीन शेख, पिंटू गुप्ता, इंद्रसेन यादव, सुरेंद्र कुमार, संदीप यादव, राहुल मौर्य, रमेश गुप्ता, विजय नारायन दुबे, इमरान खान, दानिश, रिंकू यादव, विवेक सिंह, रीता जायसवाल, विजयलक्ष्मी गुप्ता, संदीप जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, चिंताहरण शर्मा, राजमती सरोज, नीलम अग्रहरि, धीरज पाटिल, श्यामजी गुप्ता, अमरनाथ गौतम, विजय जायसवाल सभासद, मंटू चौरसिया सहित तमाम लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News