शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के शाह पंजा स्थित श्री संगत जी मंदिर प्रांगण में मोदनवाल समाज का रंगारंग होली मिलन समारोह हुआ जहां समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में लोगों ने गुलाल और फूलों से होली खेलकर एक—दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक दुर्गविजय मिश्र ने होली के भव्य गीत प्रस्तुत किया। समाज के बच्चों और बच्चियों ने तमाम रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मोदनवाल समाज के अध्यक्ष अनिल मोदनवाल ने आगंतुकों का स्वागत करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज को मजबूती मिलती है। समारोह का संचालन नामित सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मोदनवाल, शीतल अग्रवाल, महामंत्री शिवेंद्र मोदनवाल, कार्यक्रम संयोजक चंदन मोदनवाल, महामंत्री गोपाल मोदनवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, श्रीष मोदनवाल, प्रहलाद मोदनवाल, सत्येंद्र, दीपक, प्रगेश, राजू, शीम्पू अग्रहरि, अरविंद अग्रहरि, उमेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, आशीष सोनी, दिव्यांशु सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News