#JaunpurLive : रोजा इफ्तार में जुटे सभी मजहबों के लोग

 

जौनपुर। जामिया इमाम जाफ़र सादिक अलै. में रोज़ेदारों के लिए मजलिस-ए-अज़ा और इफ्तार का आयोजन हुआ। रोज़ा इफ्तार में बड़ी संख्या में सभी मजहबों मिल्लत के लोगों ने एक साथ इफ्तार कर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश कर मुल्क में अमन सलामती की दुआ किया। मजलिस की शुरुआत पवित्र कुरान के तिलावत से हुई जिसे मजहर खान ने अन्जाम दिया। इसके बाद मौलाना सैयद सैफ आब्दी ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना अल्लाह का एक खास महीना है। इस महीने में अल्लाह अपने बंदों के लिए रहमत के सारे दरवाजे खोले रखता है। इस मुबारक महीने में अपने बंदों के सारे गुनाहों को माफ करने का वादा भी करता है, इसलिए सभी को इस पाक महीने में खूब इबादत करनी चाहिए और मगफिरत की दुआ करते रहना चाहिए।
इसी क्रम में धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि दुनिया की मुहब्बत इंसान को दीन से गाफिल और आखिरत की याद उसे ईमानदार बना देती है। जब कोई व्यक्ति सिर्फ दुनियावी लज़ज़त को हासिल करने की कोशिश करता है तो वह अल्लाह की कई नेमतों से वंचित रह जाता है। मजलिस के बाद मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने नमाज़ अदा कराई जिसके बाद रोजेदारों ने सामूहिक इफ्तार किया। इस अवसर पर मौलाना हसन मेंहदी, मौलाना अंबर अब्बास खान, फरमान गाजीपुरी, सलीम खान, आरिफ़ हबीब, फाजिल सिद्दीकी, अजवद कासमी, हसनैन कमर दीपू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534