Adsense

#JaunpurLive : पुलिस की निगरानी में हुई जुमे की नमाज

 

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को जुमे की नमाज पुलिस की निगरानी में सम्पन्न हो गयी। जफराबाद थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह जफराबाद कस्बे, नाथूपुर में मस्जिद के पास स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें। इसी प्रकार कजगाव कस्बे में एसआई धनुषधारी पांडेय तथा इमलो सहित अन्य स्थानों पर एसआई सजंय कुमार मयफोर्स जुमे की नमाज के समय मौजूद रहे। थाना प्रभारी जलालपुर राजेश यादव क्षेत्र के कबुलपुर व कोठिलापुर मस्जिद पर जुमे की नमाज के समय मौजूद रहे। क्षेत्र में सभी स्थानों पर नमाज सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी। शासन के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही थी।

Post a Comment

0 Comments