जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी (एसवीकेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह के जौनपुर आगमन पर विभिन्न स्थानों पर जनता स्वागत समारोह 30 मार्च दिन शनिवार को आयोजित किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक महासभा का आयोजन बीआरपी इंटर कॉलेज के परिसर में किया जाना है। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। श्री सिंह ने कहा कि वह इस लोकसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेंगे। इस चुनाव में उन्होंने सभी स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को टिकट देने का काम किया है। उनका लक्ष्य देश के हर नागरिक को सशक्त बनाना है। देश की ताकत बने किसानों, देश का भविष्य विद्यार्थियों और युवाओं तथा महिलाओं की सुरक्षा को अपने मुख्य एजेंडे में रखते हुए विकास की गति प्रदान करना है। महंगाई पर नियंत्रण रखना, उद्योग धंधों को सरकारी सहूलियत दिलवाकर उनको मजबूत करना आज के समय की मांग है। समाज में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करना और जनता तक आसानी से सुविधाएं पहुंचाना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News