सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नेवादा गांव के पास स्थित अन्डर पास के पास शुक्रवार को पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी को बरामद कर लिया।हालांकि बहला फुसलाकर भगाने वाला युवक भाग निकला।
मालूम हो कि क्षेत्र के एक गांव की लड़की को गांव का ही एक 24 वर्षीय युवक शादी का झांसा देकर 26 मार्च को भगा ले गया था। परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसी दिन से एसआई धनुषधारी पांडेय एवं महिला कांस्टेबल रीमा ने मुखबिर से मिली सूचना पर उक्त अंडर पास के पहुंच गए। पुलिस को देखकर आरोपी युवक शुभम पुत्र हरिश्चंद्र भाग गया।
जफराबाद थानाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि 26 मार्च को एक युवक द्वारा लड़की को बहला—फुसला कर घर से भगा ले गया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुड़ गई थी। इस दौरान सूचना मिली की नेवादा अंडर पास के पास युवक व युवती है। इसके बाद पुलिस ने जब पकड़ना चाहा तो युवक मौके से फरार हो गया जबकि युवती को बरामद कर लिया गया है। युवक की तलाश की जा रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News