#JaunpurLive : राष्ट्रीय पक्षी की दीवार से टकराकर हुई मौत, स्थानीय लोगों ने किया अंतिम संस्कार



बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में राष्ट्रीय पक्षी की दीवार से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई। उक्त गांव निवासी अपराध निरोधक समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की अल सुबह गांव के पेड़ पर बड़ा मोर पक्षी बैठा था। जैसे ही वह एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाने के लिए उड़ान भरा कि अचानक वजन को न संभाल पाने की वजह से मकान के दीवार से टकराकर गंभीर रूप से घायलावस्था में जमीन पर गिर पड़ा। गिरने के कुछ ही क्षण बाद ही उसकी मौत हो गई। जितेंद्र ने वन विभाग की टीम से बातचीत करके आस-पास के जुटे ग्रामीणों की मदद लेकर हिन्दू रीति-रिवाज से कफ़न में लपेटकर द्रवित हृदय से अंतिम संस्कार किया। इस दौरान हरगेश यादव, पंकज पाठक, जुगेश यादव, दिनेश मौर्या व कमलेश मौर्य उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534