Adsense

#JaunpurLive : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

 

शाहजहांपुर। पुवायां थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली युवती ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि पीलीभीत जिले का रहने वाला सोनू नाम का युवक उसके सम्पर्क में आया था। उसके बाद सोनू ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करने लगा। दोनों ने शादी की बात अपने परिवार से की। परिवार ने राजी होने के बाद शादी तय कर दी। उसके बाद आरोपी ने फ़ोन करके कहा कि शादी में दहेज़ में 8 लाख रूपये चाहिए। दहेज़ मागने पर सोनू को काफ़ी समझाया गया परन्तु उसने किसी की नहीं सुनी। उल्टा गाली—गलौज और धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। पुलिस ने सूचना पर पुवायां के संजय नगर मार्केट तिराहे के पास से आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी पंकज पंत ने बताया कि आरोपी को थाने लाने के बाद उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments