खुटहन, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत इमामपुर ग्रामसभा में कई सालों से खराब पड़े नाली के नवनिर्माण के लिए युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी खुटहन गौवेन्द्र सिंह से मिलकर नाली का नवनिर्माण के लिए मांग पत्र दिया गया था। इस पर खंड विकास अधिकारी ने सेक्रेटरी कृष्ण चंद्र यादव को मौका देखने का आदेश दिया। मौके पर सेक्रेटरी आकर देखे तो बताये कि नाली खराब है। नवनिर्माण का कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है। जल्द निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर प्रहलाद अग्रहरि एवं मदन कनौजिया ने कहा कि युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा की मांग पर खंड विकास अधिकारी द्वारा नाली का नवनिर्माण कर कार्य प्रधान सन्तलाल सोनी की देख—रेख में कराया जाएगा। नाली के कार्य होने से सबके घर में नाली का पानी वापस जाने से राहत मिलेगा। इससे खुश होकर ग्रामीण ने खंड विकास अधिकारी, सुजीत वर्मा सहित सभी लोगों का अभिनंदन किया। इस मौके पर से प्रहलाद गुप्ता, मोनू गुप्ता, रामधनी गुप्ता, तहजीब हुसैन, मदन रजक, मुस्तफा, इजहार, जावेद आदि मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News