बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय बीआरसी के सभागार में ब्लॉक स्तरीय समग्र शिक्षा के अन्तर्गत नोडल शिक्षक/प्रधानाध्यापक एवं एसएमसी अध्यक्ष का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा ने ज्ञानदायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलन किया। कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने मां सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रबंध समिति के महत्व को दर्शाते हुए विद्यालय के विकास में इनके योगदान की सराहना की। विकास खंड के मेधावी बच्चे अंकुश मौर्य, गार्गी मिश्रा, अंश मिश्र, दिव्यांश पांडेय, अंशिका गुप्ता तथा शशिकांत को प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि प्रदान किया। अन्य सभी बच्चों को भी सम्मानित करते हुये पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, प्रदेशीय उपाध्यक्ष /मंत्री बदलापुर राय साहब यादव, कोषाध्यक्ष शिलाजीत, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष नंद कुमार यादव, मंत्री कैलाश नाथ रजक, एआरपी डाॅ0 ओम प्रकाश गुप्त, उमेश चन्द्र दुबे, डाॅ0 राकेश पाल, राज भारत मिश्र, प्रधानाध्यापक रवीन्द्र प्रसाद तिवारी, बृजेश यादव, चंद्र प्रकाश यादव, शशिधर तिवारी, शरद चंद्र यादव, तेज बहादुर यादव, संतोष सिंह, सुमन सिंह, प्रवीण यादव, आलोक यादव, सुभाष यादव, प्रमोद यादव सहित ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News