Adsense

#JaunpurLive : पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 23 संदिग्ध वाहनों की ली तलाशी, 13 बाइकों का किया चालान

 

धर्मापुर, जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के तहत जफराबाद थाने के एसएसआई संजय कुमार ने गुरुवार को अपनी फोर्स के साथ जौनपुर-केराकत मार्ग स्थित जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैयां मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 23 संदिग्ध वाहनों का जांच पड़ताल किया। कार चालकों के कार की डिग्गी को खुलवाकर गहनता से जांच पड़ताल किया। इस दौरान 13 बाइक सवारों का ऑनलाइन चालान भी किया। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों व बाइक सवारों में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। एसएसआई संजय कुमार ने इस चेकिंग अभियान के बारे में पूछे जाने पर बताया कि 23 संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल की गई। हालांकि इन वाहनों में किसी भी प्रकार की कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। 13 बाइक सवारों का हेलमेट न लगाने व कागज के अभाव को लेकर ऑनलाइन ई चालान किया गया है।

Post a Comment

0 Comments