Adsense

#JaunpurLive : डायट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सेमिनार आयोजित

 

जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का आयोजन हुआ जहां अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा ने किया। उन्होंने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन करते हुये माल्यार्पण किया। सेमिनार में शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय दुबे, श्री गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर अवनीश विश्वकर्मा तथा श्री गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर संजय यादव मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किये। सभी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा किया। सेमिनार में प्रतिभागी के रूप में समस्त डी.एल.एड प्रशिक्षु व डायट प्रवक्ता, एआरपी उपस्थित रहे। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षा की कमियों को दूर किया जायेगा तथा इसे लागू करके शिक्षा को सकारात्मक दिशा दिया जाएगा। अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन मनोविज्ञान प्रवक्ता डॉ. सोनू भारती ने किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र शर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments