बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने अपने ही जेठ पर दुराचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को केस दर्ज कराई है। विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे पति चार भाई हैं। सबसे बड़े भोजपुरी फिल्म के निदेशक हैं, जिनका मुंबई में फ्लैट, गांव में सामूहिक मकान के अलावा निजी मकान बनवाया है। लखनऊ में भी मकान बनवाया है। आरोप लगाया कि मेरा जेठ 22 मार्च 2022 की रात मेरे कमरे में घुसकर जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया और धमकी दिया कि यदि किसी से बताओगी तो जान से मार दूंगा। मेरे अनुसार चलोगी तो सारी सुविधाएं व खर्च देता रहूंगा। लखनऊ में भी तुम्हारे लिए मकान खरीद दूंगा। उक्त घटना की सूचना जब मैं अपनी जेठानी सहित अन्य स्वजनों को बताई तो लोगों ने इज्जत का हवाला देते हुए हमें शांत करा दिया। इसके बाद से हमारा जेठ लगातार शारीरिक शोषण करता आ रहा है। पुलिस ने आरोपित जेठ के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
0 Comments