मात्मा तुम्हारे अन्दर छिपे हैं: मो. ईसा
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धौरइल गांव में आयोजित सत्संग में मुख्य अतिथि (वक्ता) मोहम्मद ईसा ने अपने प्रवचन में कहा कि परमात्मा तुम्हारे अंदर छिपे हैं सिर्फ पहचानने की जरूरत है। उक्त बातें जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा से पधारे मोहम्मद ईसा साहब ने सत्संग सुनाते हुए कहा। शनिवार को स्थानीय क्षेत्र के धौरइल गांव में जय गुरुदेव के भक्त कामता प्रजापति के घर पर सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें मथुरा आश्रम से पधारे बाराबंकी निवासी मोहम्मद ईसा ने बाबा जयगुरुदेव के विचारों को रखते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर आए सभी भक्त जय गुरुदेव महाराज के विचारों पर चले।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि शाकाहारी सदाचारी रहते हुए भगवान की भजन करना ही मानव जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। सभी जीव में ईश्वर का अंश है, इसलिए सभी जीवों पर दया करें। अपने जिह्वा के स्वाद के लिए किसी भी जीव जंन्तु की हिंसा हत्या न करें। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष दल सिंगार, उपाध्यक्ष श्याम बली बिन्द, राम पूजन मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, मोहम्मद नसीब, रामबली यादव, समर बहादुर यादव, श्याम बली सहित तमाम सत्संगी महिलाएं—पुरुष उपस्थित रहे।
0 Comments