डेढ़ वर्षीय बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के बाल्हामऊ गांव में राधिका ( 22वर्ष) ने शनिवार को दोपहर बंद कमरे में साड़ी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरा माफी, थाना आसपुर देवसरा प़तापगढ निवासी सूर्यमणि मिश्रा की पुत्री राधिका का विवाह तीन वर्ष पहले बाल्हा मऊ निवासी विजय शंकर चौबे के पुत्र रवि चौबे के साथ धूमधाम से हुई थी । मृतका को एक डेढ़ वर्षीया बच्ची भी है। मृतका का पति रवि मुंबई में रहता था लेकिन बीस दिन पूर्व ही मुंबई से घर आया है। सास ससुर बगल के घर में बेटे बहू से अलग रहते हैं घर पर कोई नहीं था। पति बाजार से दोपहर में आया तो पत्नी का फंदे पर लटका शव देख शोर मचाया। आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई मौके पर थाना पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है। क्षेत्राधिकारी बदलापुर भी मौके पर पहुंच गए। फांसी की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News