#JaunpurLive : सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर का किया भ्रमण



जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने टीकाकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर सरायबीका का भी निरीक्षण किया। हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर साफ सफाई अच्छी थी एवं सभी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता भी थी। उन्होंने पास की मुसहर बस्ती का भ्रमण किया जहां टीकाकरण से इनकार के परिवार थे। ऐसे परिवारों को मुख्य चिकित्साधिकारी ने टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सरायविका, घीसुआ खुर्द में संचारी रोग अभियान की भौतिक प्रगति के विषय में जानकारी लिया। उपरोक्त ग्रामों में साफ सफाई, झाड़ी की कटाई, नाली की सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं था। इस संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जैसे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी अभियान का लगातार अनुसरण करें एवं ग्राम विकास अधिकारी, सचिव तथा सफाईकर्मी इत्यादि को माइक्रो प्लान के अनुरूप समस्त गतिविधियां कराये जाने हेतु निर्देशित करें जिससे संचारी अभियान के दौरान जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे तथा सभी विभाग अपने दिए गए दायित्वों/गतिविधियों का शत प्रतिशत संपादन कराएं। इसी क्रम में शनिवार की सायं मुख्य चिकित्साधिकारी सभा कक्ष में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, नगर विकास विभाग सहित समस्त सहयोगी विभागों ने भाग लिया। बैठक में विभागवार एक सप्ताह के अभियान के प्रगति पर समीक्षा किया गया तथा अभियान को सफल बनाने के लिये प्राप्त कमियों में सुधार कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534