#JaunpurLive : 'अइहा परदेशिया सबेरे मोरे गांव रे' की प्रस्तुति से भाव—विभोर हुए श्रोता



दो दिवसीय अवधी लोक संगीत महोत्सव का हुआ समापन
सुइथाकला। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी अमारी के सौजन्य से संस्था मुख्यालय पर दो दिवसीय अवधी लोक संगीत महोत्सव कार्यक्रम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के समापन दिवस पर लोक संगीत कलाकारों ने लोकगीत, भजन, होली गीत एवं लोक नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। लोक संगीत के प्रारंभ में अयोध्याधाम की प्रगति मिश्रा ने अइहा परदेशिया सबेरे मोरे गांव रे की प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में सौरभ पाण्डेय ने "होली खेलत शंकर त्रिपुरारी की अनुपम प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में लोक कलाकार लाल चन्द पाण्डेय, सुहानी, संगमलता, अंशिका तिवारी, प्रीती, अथर्व तिवारी, अंकित मिश्र, गौरव पाण्डेय, आरती पाण्डेय आदि लोक कलाकारों ने भी लोक विधा पर आधारित लोक संगीत प्रस्तुत कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश पाण्डेय ने किया। अकादमी के अध्यक्ष पं. दयाशंकर पाण्डेय एवं सचिव इन्दु प्रकाश मिश्र ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भारी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534