जौनपुर। सरायख्खाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के प्रसाद के पुरवा निवासी नान्हू सोनकर 45 वर्ष की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। रविवार को सुबह गांव के गौशाला के पास पोखरें में शव पायें जाने से हड़कंप मच गया। लोगों हत्या की आशंका जता रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लपरी गांव के कुछ लोग रविवार की सुबह नित्य क्रिया के बाद घर लौट रहा था। तभी किसी अज्ञात दोस्त ने उसे फोन करके घर से 5 सौ मीटर उत्तर गौशाला के पास पोखरे पर बुलाया। आरोप है कि गला दबाकर कर हत्या कर फरार हो गया। शव देखने से लगता था कि हत्यारे और युवक में हाथापाई हुई है। क्योंकि मृतक के शरीर पर धूल लगा हुआ था। किसी ने शव देखा स्थानीय लोगों को बताया तो भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उसे बोलेरो वाहन से एक नीजी अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने एक दोस्त ने कहा कि एक जमीन देखना है। दोनों जमीन खरीदने और बेचने का काम करते हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News