Adsense

#JaunpurLive : विदाई समारोह में मेधावी छात्र किये गये सम्मानित

 

शाहगंज, जौनपुर। सबरहद गांव स्थित अभिनव कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार को कक्षा 8 के छात्रों की विदाई और नया प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि कक्षा 8 में पढ़ने वाले सभी छात्रों का यह विद्यालय में आखिरी वर्ष रहा। इसकी वजह से उनके लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह में छात्र—छात्राओं ने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत नव प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने विद्यालय से जा रहे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अभिभावकों से बच्चों को उच्च और उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने की अपील किया।

Post a Comment

0 Comments