Adsense

#JaunpurLive : लागि गइले चइत महिनवा हो रामा, कुंहके कोयलिया



अमारी गांव में चल रहा लोक संगीत महोत्सव
 
सुइथाकला, जौनपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सुहानी सेवा समिति अयोध्या धाम के तत्वावधान में लोक कलाकारों ने चैता, लोक गीत, भजन, होली गीत एवं लोक नृत्य का जलवा बिखेरा। सेवा समिति की लोक गायिका शालिनी ने लागि गइले चइत महिनवा हो रामा- कुंहके कोयलिया चैता गीत सुनाकर उपस्थित संगीत प्रेमियों के मन में वसन्त ऋतु के सुखद अनुभूति का भाव जागृत कर दिया। कार्यक्रम में अन्य लोक कलाकार लालचन्द पाण्डेय, सुहानी, अंशिका तिवारी, प्रीती, अथर्व तिवारी, अंकित मिश्र, गौरव पाण्डेय, आरती पाण्डेय आदि लोक कलाकारों ने भी लोक विधा पर आधारित लोक संगीत की अनुपम प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव—विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अंगद मिश्रा ने किया। समिति की अध्यक्षा कंचन सिंह ने लोक कलाकारों को सम्मानित करते हुए  आगन्तुक संगीत प्रेमियों एवं श्रोताओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भारी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments