#JaunpurLive : टैम्पो-ट्रैक्टर की भिड़ंत में होमगार्ड जवान समेत कई घायल

 

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाने से तहसील न्यायालय जा रहे टैम्पो की सामने से आये ट्रैक्टर में जोरदार भिडंत हो गयी जिसमें होमगार्ड जवान सहित चार अन्य घायल हो गये।जानकारी के अनुसार सरपतहां निवासी सन्तोष पासवान अपने टैम्पो से एक आरक्षी, दो होमगार्ड्स की अभिरक्षा में शान्ति भंग में निरुद्ध अभियुक्त की  शाहगंज न्यायालय से जमानत कराकर वापस लौट रहे थे। कथित तौर पर अपराह्न लगभग 5 बजे शाहगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव बाजार-बाबू का पुरवा स्थान पर एकाएक ट्राली समेत ट्रैक्टर सड़क पर आ गया और टैम्पो और ट्रैक्टर में जोरदार भिडंत हो गयी। ट्रैक्टर के अगले हिस्से में टैम्पो की तेज भिडंत से टैम्पो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग घायलों को किसी तरह बाहर निकाले और उन्हें उपचार हेतु शाहगंज अस्पताल भेजा गया।


सूचना मिलते ही सरपतहां-शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा घायलों के बेहतर उपचार सहित अन्य कार्रवाई में जुट गई। दुर्घटना में घायल टैम्पो चालक सन्तोष पासवान, एक आरक्षी तथा होमगार्ड राम दवर यादव एवं कम्मरपुर निवासी रमेश उपाध्याय का उपचार शाहगंज सरकारी अस्पताल में किया गया जबकि गम्भीर रूप से जख्मी होमगार्ड बलराम वर्मा को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये हैं।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534