मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के चुंगी चौराहे पर रामबिलास सिंह के आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ। इसमें ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन कथा व्यास राजेश भारद्वाज जी महाराज ने हिरण्यकश्यप की कथा सुनाकर लोगों को भाव—विभोर कर दिया। उन्होंने कथा सुनाते हुए कहा की मनुष्य को जीवन में भक्ति प्रहलाद जैसी करनी चाहिए। प्रहलाद को मारने के लिए उनके पिता हिरण्यकश्यप ने कई प्रयास किए। उबलते हुए तेल में डाला तो तेल ठंडा हो गया। पहाड़ से फेंका फिर भी प्रहलाद बच गए। हाथी के पैर तले कुचलना चाहा लेकिन हाथी प्रहलाद के सामने नतमस्तक हो गया। आखिर हिरण्यकश्यप की बहन होलिका प्रहलाद को गोद में लिया और अग्निकुंड में बैठ गई। होलिका जल गई लेकिन प्रहलाद को कुछ नहीं हुआ। यह केवल भक्ति का प्रभाव ही था। कथा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन व वासुदेव जी द्वारा भगवान को नंदबाबा के घर छोड़ने की झांकी का भी प्रदर्शन किया गया। कथा श्रवण के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भक्त गण पहुंच रहे हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News