मड़ियाहूं, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मडियाहूं उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मड़ियाहूं पुलिस ने मिली सूचना पर ब्रह्म बाबा तिराहा बहद ग्राम बासदेव पट्टी के पास से रमजान अली पुत्र स्व0 समशुद्दीन शाह निवासी ग्राम बासदेवपट्टी थाना मडियाहूं को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद धारा 8/20 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विनोद मिश्र प्रभारी निरीक्षक के अलावा उ0नि0 ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, हे0का0 कपिल पासवान, हे0का0 खुर्शीद आलम व हे0का0 इमरोज खान शामिल रहे।
0 Comments