व्यवस्था के लिये प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी से मिला प्रतिनिधिमण्डल
जौनपुर। युवा बजरंग दल श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति जौनपुर के नेतृत्व में 17 अप्रैल दिन बुधवार को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भण्डारी पुलिस चौकी से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। सायंकाल निकलने वाली शोभायात्रा सुतहट्टी, कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज होते हुये कजगांव पड़ाव पर पहुंचकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में जहां हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैण्ड-बाजा, ध्वनि विस्तारक यंत्र, अखाड़ा सहित तमाम झांकी रहेंगे, वहीं कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से पूरे मेले का संचालन होगा। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के महासचिव संजीव चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं समिति का एक प्रतिनिधिमण्डल सुरक्षा, सफाई, विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित सुविधाओं के लिये प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में रंजीत अग्रहरि, संजीव चौरसिया, सुभाष गर्ग, अभय चौरसिया, शिव प्रसाद बिन्द सहित तमाम लोग शामिल रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News