राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर संजीव जी जीत चुके हैं तमाम पदक
जौनपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित ताइक्वांडो खेल रत्न अवार्ड समारोह में जौनपुर के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू को खेलो ताइक्वांडो यूथ स्पॉट फेडरेशन छत्तीसगढ़ द्वारा खेल रत्न से सम्मानित किया गया। श्री साहू को यह सम्मान साउथ कोरिया के मास्टर रवि थापा, आशीर्वाद फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष स्वर्ण गौराहा, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर लीलावती पटेल, पुलिस उपनिरीक्षक संजीव ठाकुर, ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गणेश सागर ने दिया। बता दें कि श्री साहू 3 बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। साथ ही पूर्व में 2 बार इंटरनेशनल कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। गृह जनपद आने पर जौनपुर के खिलाड़ियों सहित संगठन के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुये श्री साहू का स्वागत किया। साथ ही बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। इस अवसर पर शुभम गुप्ता, संदीप शर्मा, रोहित मौर्य, अनु सिंह, रोहित बैंकर, अमित निगम, विकास वर्मा, अरविन्द सिंह, श्रवण जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News