#JaunpurLive : सेण्ट्रल ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल पूविवि में 2 दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव प्रक्रिया शुरू

 

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे प्लेसमेंट प्रक्रिया में एमबीए के छात्रों के लिए क्रेनाई सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आई हुई है। चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कंपनी डायरेक्टर रोहित चतुर्वेदी ने संक्षिप्त में अपने कंपनी के विषय में छात्रों से वार्ता की। तत्पश्चात चयन प्रक्रिया की अगली कड़ी में इंटरव्यू प्रारंभ किया जिसका परिणाम घोषित किया जाएगा। विवि समस्त संकायों के स्नातक छात्रों के लिए आईसीआईसीआई बैंक के आईएफबीआई प्रोग्राम-NIIT आई हुई है। कंपनी एचआर प्रवीण सिंह ने छात्रों अपने कंपनी के विषय में छात्रों को अवगत कराया। तत्पश्चात चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की।
पूविवि के एमएससी बायो-टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए हीथॉक्स प्राइवेट लिमिटेड आई हुई है। अगले चरण में कंपनी डायरेक्टर एवं को फाइंडर शेखर आनंद ने विभिन्न विषयों पर छात्रों से वार्तालाप की। सॉफ्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 दिविसीय ट्रेनिंग(12-04-2024 से 20-04-2024) का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/बीसीए/एमसीए (वेब डेवलपमेंट/जावा) को अमन शुक्ला, इलेक्ट्रॉनिक्स(एंबेडेड  सिस्टम) को संदीप, इलेक्ट्रिकल (पीएलसी & स्काडा) को आमिर, मैकेनिकल (सॉलिड) को
मथरुल हक़ विभागों में ट्रेनिंग संपन्न करेंगे।
पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार, डा० दीप प्रकाश सिंह, श्याम त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुख्य सदस्य यत्नदीप दुबे, विकास यादव, श्रेया मिश्रा, आकाश कुमार, दिव्यांशु संजय, हरिओम साहू, शिवांश श्रीवास्तव, आयुष गुप्ता, रिचा यादव, वैभव भारती, युगांत्रा पाठक, हर्ष श्रीवास्तव आदि रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534