#JaunpurLive : प्रयागराज के भाजपा प्रत्याशी को युवा नेता अभय जायसवाल ने दी बधाई



प्रयागराज। प्रयागराज लोकसभा क्षेत्र से नीरज त्रिपाठी को भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने पर उनके आवास पर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। इसी क्रम में मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल के प्रतिनिधि अभय जायसवाल 'सूरज' ने श्री त्रिपाठी को बुकें भेंट करते हुये मुंह मीठा कराया। साथ ही श्री जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की लहर एक बार फिर लहरायेगी। युवा नेता श्री जायसवाल ने आगे कहा कि नीरज त्रिपाठी आगामी दिनों में होने वाले मतदान के दिन अपनी ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे जिसके लिये हम सभी लोग जुट गये हैं। बता दें कि नीरज त्रिपाठी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र हैं।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534