Adsense

#JaunpurLive : जमीन पर कब्जा करके जीना किया दुश्वार, शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं



मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर गांव में सैकड़ों घर पटेल जाति के लोग हैं जहां आधा दर्जन मुस्लिम समुदाय के लोग भी रहते हैं। आरोप के अनुसार आबादी के ज़मीन पर कब्जा करके गंदगी का अम्बार लगा रखा है जिससे विपक्षियों का जीना मुश्किल हो गया है। बताया जाता है कि पटेल समुदाय के लोग उक्त गांव में काफी संख्या में हैं जिससे अन्य जाति के लोगों के अनुसार जीना दुश्वार हो गया है। पटेल समुदाय के लोग दूसरे समुदाय के घर के सामने आबादी की जमीन पर जबरन जानवर को बांधकर आए दिन गंदगी करते रहते हैं। वहीं कमजोर लोगों की मदद करने कोई सामने नजर नहीं आ रहा है जिससे विपक्षी का मन काफी बढ़ गया है। पीड़ितों के अनुसार इस संबंध में प्रधान सहित कई लोगों से कहे जाने के बाद भी हम लोगों के आबादी से न जानवर हटाये और न ही गंदगी करने पर मान रहे हैं। उनके अनुसार जिस तरह 32 दांत के बीच में जीभ होती है, उसी प्रकार हम लोग सैकड़ों लोगों बीच में रहकर शोषित हो रहे हैं। इससे गंदगी के बीच में रहकर जीने की आदत पड़ गई है। इस तरह अत्याचार को देखते हुए लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि अवैध रूप से कब्जा करके गंदगी करने से नहीं रोका गया तो आने वाले दिन में आबादी व गंदगी को लेकर कोई घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments