बदलापुर, जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ के प्रांगण में लोकसभा चुनाव के शत—प्रतिशत वोट हेतु मतदाता जागरूकता गोष्ठी कार्यक्रम रखा गया। विशेष रूप से पहली बार वोट करने वाले युवाओं को जागरूक किया गया। राष्ट्र निर्माण में मतदान के महत्व को बताया गया। सभी पहली बार मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। सभी युवक—युवतियों ने प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम पहली बार वोट करके ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे जिसमें युवाओं को रोजगार, महिला सम्मान, स्वास्थ्य, शिक्षा स्वालम्बन को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर संस्था प्रमुख डा. अंजू सिंह, कोषाध्यक्ष शीला दुबे, सौम्या सिंह, रितिका सिंह, तनु, मंजू सिंह, सत्यजीत मौर्या, शुभम सिंह, ओपी तिवारी, सद्दाम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments